Last Updated: Thursday, April 25, 2013, 18:29

नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों से लगातार मजबूती के संकेत मिलने और वैवाहिक मांग जारी रहने से स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 400 रुपये बढ़कर एक बार फिर 28,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
औद्योगिक इकाइयों की मांग बढ़ने और चांदी के सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी का भाव भी 500 रुपये बढ़कर 45,500 रुपये प्रति किलो हो गया।
व्यापारियों का कहना है कि विदेशी बाजारों में सोने के दाम 15 अप्रैल के बाद नई उंचाई पर हैं, दाम घटने के बाद से सोने की खरीदारी जोरों पर है इसके अलावा सोने के एक्सचेंज टड्रेड उत्पादों की भी मांग बढ़ी है।
लंदन में सोने का भाव 1.1 प्रतिशत बढ़कर 1,448.28 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया। शादी ब्याह के मौसम का भी जोर है। सोने और चांदी के आभूषणों की मांग बढ़ने से स्टॉकिस्टों की पूछताछ लगातार बढ़ी है।
स्थानीय बाजार में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव प्रत्येक 400 रुपये बढ़कर क्रमश 28,000 और 27,800 रपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले चार सत्रों में सोने का दाम 1,250 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ चुका है।
गिन्नी भी गुरुवार को 250 रुपये बढ़कर 24,350 रपये प्रति आठ ग्राम हो गया।
चांदी तैयार 500 रपये बढ़कर 45,500 रुपये किलो हो गया। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी भाव भी 660 रुपये बढ़कर 43,310 रुपये किलो पर पहुंच गई। इससे पहले मंगलवार को चांदी में 800 रुपये की गिरावट आई थी।
चांदी सिक्का मांग बढ़ने से प्रति सैकड़ा 1,000 रुपये बढ़कर लिवाली में 76,000 रुपये और बिकवाली में 77,000 रुपये सैकड़ा पर बोला गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 25, 2013, 18:29