Last Updated: Thursday, October 4, 2012, 23:27
नई दिल्ली : आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने 2,893 करोड़ रुपए मूल्य की एकीकृत बाल विकास योजना (आईसीडीएस) प्रणाली सुदृढ़ीकरण एवं पोषण सुधार परियोजना (आईएसएसएनआईपी) को आज मंजूरी प्रदान की। यह परियोजना अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (आईडीए) समर्थित है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि परियोजना वृहद एकीकृत बाल विकास योजना की पूरक होगी जिसका लक्ष्य महिलाओं एवं बच्चों में पोषण स्तर बढ़ाना है। सरकार ने कहा कि परियोजना के जरिए अतिरिक्त सहयोग से आईसीडीएस कार्यक्रम को मजबूती प्रदान करने और इसके पुनर्गठन के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के प्रयासों में मदद मिलेगी।
इस परियोजना के तहत मुख्य तौर पर आईसीडीएस में संस्थागत एवं प्रणालीगत मजबूती लाना, समुदाय को एकत्र करना एवं उनके व्यवहार में बदलाव लाने के प्रयास करना, प्रयोग के तौर पर बहु.क्षेत्रीय पोषण कार्रवाई करना, परियोजना प्रबंधन करना, तकनीकी सहयाता उपलब्ध कराना एवं निगरानी और मूल्यांकन करना शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 4, 2012, 23:27