ज्वाला गुट्टा और वी.दीजू की जोड़ी हारी - Zee News हिंदी

ज्वाला गुट्टा और वी.दीजू की जोड़ी हारी

नई दिल्ली : भारत की ज्वाला गुट्टा और वी.दीजू की जोड़ी डेनमार्क ओपन बैडमिंटन सुपर सीरीज के  मिश्रित युगल मुकाबले के तीसरे दौर में हार गई है।

 

शुक्रवार को खेले गए मिश्रित युगल मुकाबले में टूर्नामेंट की गैर वरीयता प्राप्त ज्वाला और दीजू की जोड़ी को डेनमार्क के जोआकिम फिशर नील्सन और क्रिस्टीना पेडेरसन की जोड़ी ने 21-5, 21-7 से पराजित किया। यह मुकाबला 27 मिनट तक चला।

 

इस हार के साथ ही अब इस टूर्नामेंट से भारतीय चुनौती खत्म हो गई है। उल्लेखनीय है कि ज्वाला और दीजू की जोड़ी ने दूसरे दौर के मुकाबले में ब्रिटेन के क्रिस एडकॉक और इमोगेन बैंकीयर की जोड़ी को 21-16 21-19 से हराया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 22, 2011, 17:18

comments powered by Disqus