Last Updated: Monday, November 14, 2011, 08:47
मेलबर्न : दक्षिण अफ्रीका पुलिस सेवा अधिकारी ने खुलासा किया कि मशहूर क्रिकेट लेखक पीटर रोबक की आत्महत्या की जांच में करीब एक महीना लगेगा जिसके बाद ही हालात का पता चल सकेगा।
दक्षिण अफ्रीका पुलिस सेवा के कर्नल विष्णु नायडू ने कहा कि उनकी मौत की जांच शुरू हो गई है। उन्होंने साथ ही खुलासा किया कि जांच पूरी होने में चार से छह हफ्ते लगेंगे। मीडिया रिपोटरें में दावा किया गया कि रोबक से शनिवार की रात कथित यौन उत्पीड़न के लिए पुलिस ने पूछताछ की थी जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या करने का कड़ा कदम उठाया था।
रोबक के एबीसी रेडियो के साथी और करीबी जिम मैक्सवेल को केप टाउन जासूसों को एक बयान देना था लेकिन दक्षिण अफ्रीकी पुलिस ने उनकी मौत में किसी भी तरह के षडयंत्र से इंकार किया। पुलिस ने रोबक के होटल के कमरे से उनकी व्यक्तिगत चीजें ले ली हैं, जिसमें लैपटाप भी शामिल है। नायडू ने कहा कि जांच के बाद ही उनकी मौत के बारे में पता चल सकता है। नायडू ने कहा, ‘इस जांच में लंबा समय लग सकता है, इसमें छह महीने से दो या तीन साल लग सकते हैं। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण आटोप्सी रिपोर्ट है जिसे हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट कहते हैं।’
उधर, प्रतिष्ठित क्रिकेट लेखक पीटर रोबक की दक्षिण अफ्रीका में आत्महत्या से स्तब्ध ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वा ने कहा है कि इसमें कोई शक नहीं कि इंग्लैंड का यह पूर्व काउंटी खिलाड़ी क्रिकेट का श्रेष्ठ पत्रकार था। माइकल क्लार्क, शेन वाटसन और पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग सहित टीम के अन्य सदस्यों ने रोबक की मौत पर शोक जताया है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 14, 2011, 14:18