अंतरिक्ष में कई आकाश गंगाओं की खोज - Zee News हिंदी

अंतरिक्ष में कई आकाश गंगाओं की खोज



टोक्‍यो : जापानी खगोलविदों ने बुधवार को कहा कि उन्होंने धरती से 12 अरब 72 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर कई आकाश गंगाओं का पता लगाया है। उनका दावा है कि यह अब तक अंतरिक्ष में ढूंढी गयी सबसे दूरी पर स्थित आकाश गंगायें हैं।

 

सरकारी ग्रेज्यूएट यूनिवर्सिटी आफ एडवान्स्ड स्टडीज तथा जापान के नेशनल एस्ट्रोनामिकल आब्जर्वेटरी के संयुक्त दल ने हवाई में सुबारू टेलीस्कोप से यह खोज की। खगोलविदों के दल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इससे लगता है कि आकाश गंगाओं का कोई पुंज ब्रह्मांड के शुरूआती चरण में मौजूद था। इस खोज से ब्रह्मांड की संरचना तथा आकाश गंगाओं के विकास को समझने में मदद मिलेगी। यह अध्ययन अमेरिका के एस्ट्रोफिजिकल जर्नल में प्रकाशित होगा।

 

जापनी अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार इससे पहले नासा की हब्बल अंतरिक्ष दूरबीन से धरती से 13 अरब 10 करोड़ वर्ष दूर संभावित आकाश गंगाओं के होने की घोषणा की गई थी लेकिन उसकी पुष्टि नहीं हो पाई थी।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 25, 2012, 22:22

comments powered by Disqus