मंगल पर फिर मिला पानी होने का सबूत -NASA sees leaping dust on moon`s surface

मंगल पर फिर मिला पानी होने का सबूत

मंगल पर फिर मिला पानी होने का सबूत वाशिंगटन : नासा के रोवर क्युरियोसिटी को मंगल की चट्टानों पर पानी धारण करने वाले खनिज के साक्ष्य मिले हैं जिससे ‘लाल ग्रह’ पर कभी पानी बहने के विचार को और बल मिला है।

पिछले हफ्ते रोवर की विज्ञान टीम ने घोषणा की थी कि मंगल के चट्टान पर की गई सुराख से प्राप्त हुए शैलीय कण के विश्लेषण से संकेत मिलता है कि अतीत में वहां की परिस्थिति सूक्ष्मजीवों के जीवन के अनुकूल थी।

इस सिलसिले में मिली अतिरिक्त जानकारी कल टेक्सास स्थिति द वुडलैंड्स में लुनार एंड प्लेनेटरी साइंस कांफ्रेंस में संवाददाता सम्मेलन में पेश की गई।

रोवर में लगे एक इंफ्रा रेड इमेजिंग कैमरा और एक उपकरण के जरिए वैज्ञानिकों ने मृदा वाले चट्टान के पास पहले की तुलना में कहीं अधिक जल धारण होने के सबूत पाए।

अरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी के जिम बेल ने बताया कि रोवर का मास्ट कैमरा खनिज की खोज करने वाला और जल धारण की क्षमता का पता लगाने वाला उपकरण भी है। बेल ने बताया कि मास्टकैम के इंफ्रारेड फिल्टर जैसे उपकरण की मदद से कुछ लौह अयस्क वाले चट्टान और खनिज खोजे जा सकते हैं और उनके बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 19, 2013, 19:55

comments powered by Disqus