Last Updated: Sunday, July 15, 2012, 15:15

ह्यूस्टन : अपने दूसरे अंतरिक्ष मिशन के लिए आज उड़ान भरने वाली भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से मतदान करेंगी। नए राष्ट्रपति के लिए होने वाले ये चुनाव उनके धरती पर लौटने से महज एक हफ्ते पहले होंगे।
अंतरिक्ष की उड़ान भरने से पहले सुनीता ने कहा, ‘एक कार्यक्रम ‘अंतरिक्ष से मतदान’ है। हम इसके माध्यम से काम कर रहे हैं। मैं असल में फ्लोरिडा की रहने वाली हूं और पूरी प्रक्रिया में कुछ काम बाकी रह गया था। मैं अंतरिक्ष से मतदान करूंगी।’ नवंबर में होने वाले चुनाव में राष्ट्रपति बराक ओबामा रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमेनी से भिड़ेंगे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 15, 2012, 15:15