असद को सुरक्षित निकलने का समर्थन करेंगे कैमरन

असद को सुरक्षित निकलने का समर्थन करेंगे कैमरन

दुबई : ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि वह सीरिया में रक्तपात की समाप्ति के लिए वहां के राष्ट्रपति बशर अल-असद को देश से बाहर जाने के लिए सुरक्षित रास्ता दिए जाने का समर्थन करेंगे।

कैमरन ने यह विचार सऊदी टेलीविजन अल-अरबिया के साथ साक्षात्कार में व्यक्त किए। उनसे पूछा गया था कि क्या वह असद को सुरक्षित रास्ता दिए जाने का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि वह सीरिया में सत्ता परिवर्तन और असद को देश से बाहर जाने के किसी भी प्रस्ताव का समर्थन करेंगे।

उन्होंने कहा कि वह इस बात का समर्थन करेंगे कि असद ने जो कुछ किया है, उसके लिए वह अंतरराष्ट्रीय कानूनों का सामना करें।

कैमरन ने कहा,‘मैं निश्चित रूप से उन्हें निकलकर ब्रिटेन आने के लिए कोई पेशकश नहीं कर रहा हूं। लेकिन अगर वह हटना चाहते हैं तो वह हट सकते हैं और उसकी व्यवस्था की जा सकती है।’(एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 6, 2012, 23:03

comments powered by Disqus