Last Updated: Tuesday, April 17, 2012, 07:21
ब्राजीलिया : अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि अब कार्रवाई का भार सिर्फ ईरान पर है कि वह यह सिद्ध कर कि वह परमाणु वार्ता के लिए गंभीर है। उन्होंने ईरान द्वारा प्रतिबंध हटाने की अपील को भी नजरअंदाज कर दिया। ब्राजील के विदेश मंत्री एंतोनियो पैट्रायोता के साथ एक प्रेस वार्ता में हिलेरी ने कहा कि अब कार्रवाई का दबाव सिर्फ ईरान पर है कि वह दुनिया को इस वार्ता के लिए अपनी गंभीरता का प्रदर्शन करे। हम ईरान पर प्रतिबंध और दबाव दोनों जारी रखेंगे।
ईरान के विदेश मंत्री अलील अकबर सालेही ने कल पश्चिमी देशों से कहा था कि यदि वह परमाणु कार्यक्रम को लेकर उपजे विवाद को हल करना चाहते हैं तो पहले प्रतिबंध हटाने के बारे में सोचें। हिलेरी ने कहा कि अमेरिका ऐसा करने को तैयार है पर अभी नहीं। उन्होंने कहा कि पहले ईरान ऐसे परमाणु कार्यक्रम को लेकर अपनी चिंता दिखाये क्योंकि उसका परमाणु कार्यक्रम परमाणु बम बनाने से संबंधित भी हो सकता है। हालांकि ईरान का कहना है कि यह कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण हैं।
वहीं, उत्तर कोरिया को राकेट प्रक्षेपण के बाद आगे किसी और तरह की उकसावेपूर्ण कार्रवाई के खिलाफ चेतावनी देते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है अगर उसने ऐसा कुछ किया तो चीन और दूसरी विश्व शक्तियां उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगी। कल ब्राजील के अपने दौरे के दौरान हिलेरी ने ब्राजीलिया में कहा कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि उत्तर कोरिया का नया नेतृत्व विश्व समुदाय की बात को स्पष्टता से सुने और समझे कि उसके भड़काउ रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने कल उत्तर कोरिया के असफल रॉकेट प्रक्षेपण के बाद उसके खिलाफ प्रतिबंध कड़े करने के आदेश दिए। साथ ही उसे परमाणु परीक्षण करने पर नयी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। हिलेरी ने इसका स्वागत किया है। ब्राजील के विदेश मंत्री एंतोनियो पैट्रायोता के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में हिलेरी ने कहा कि हम सभी सहमत हैं कि उत्तर कोरिया द्वारा आगे किसी तरह की भड़काउ कार्रवाई करने पर उसके खिलाफ कदम उठाए जाएंगे। चीन भी हमारे साथ सहमत है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 17, 2012, 12:51