उत्तर कोरिया बाढ़, भूस्खलन से 31 की मौत

उत्तर कोरिया बाढ़, भूस्खलन से 31 की मौत

सोल : उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया की खबरों के अनुसार देश में आए बाढ़ और भूस्खलन से 47 लोगों की या तो मृत्यु हो गई है या फिर लापता हैं । इसके अलावा हजारों लोग बेघर हो गए हैं। बाढ़ और भूस्खलन से आज हुई मौतों के बाद मृतकों की संख्या 119 हो गई है ।

‘द कोरियन सेन्ट्रल न्यूज एजेंसी’ की खबर के अनुसार, रविवार और सोमवार को भारी वष्रा, भूस्खलन और बिजली गिरने से 31 लोग मारे गए हैं और 16 लापता हैं ।

एजेंसी की खबर के मुताबिक, भारी वष्रा के कारण आयी बाढ़ में 4,900 घर ध्वस्त हो गए हैं और 8,530 पानी में डूबे हुए हैं । इस आपदा से 21,370 लोग बेघर हो गए हैं ।

एजेंसी ने शनिवार को अपनी खबर में कहा था कि जुलाई के आरंभ में आयी बाढ़ में 88 लोगों की मौत हो गई थी और 63,000 लोग बेघर हो गए थे ।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके आए रेडक्रास के दल ने आज कहा कि लोगों को पेयजल, भोजन और स्वास्थ्य सुविधाओं की बहुत जरूरत है । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 1, 2012, 22:53

comments powered by Disqus