चीन में खदान हादसे में 8 मरे

चीन में खदान हादसे में 8 मरे

बीजिंग : उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत में बाढ़ के पानी से भरी एक कोयला खदान में फंसे कम से कम आठ लोगों के शव शनिवार को बरामद कर लिए गए।

बचाव मुख्यालय ने बताया कि होंगटोंग कस्बे में शनिवार सुबह खान श्रमिकों के शव बरामद किए गए। खान से जीवित निकाले गए चार श्रमिकों का एक स्थानीय अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

बुधवार को भूमिगत खान में जब यह दुर्घटना हुई उस समय 34 लोगों में से 22 लोगों को बाहर निकाल लिया गया जबकि शेष खदान में फंस गए थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 4, 2012, 14:48

comments powered by Disqus