Last Updated: Tuesday, September 3, 2013, 14:31
बेरूत : सीरिया के उप विदेश मंत्री फैसल मेकदाद ने कहा है कि यदि सीरिया पर कोई सैन्य हमला किया गया तो सरकारी सैनिक मध्यपूर्व में अमेरिकी हितों को निशाना बनाएंगे।
समाचार एजेंसी एकेआई के अनुसार, मेकदाद ने लेबनान के एक टीवी चैनल से कहा कि सीरिया के खिलाफ कोई भी हमला, अरब जगत और इस क्षेत्र पर हमला है। यह टीवी नेटवर्क लेबनान के शिया संगठन, हिज्बुल्ला से संबंधित है, जो सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद के एक सहयोगी हैं।
असद सरकार में अत्यधिक रसूख रखने वाले मेकदाद ने कहा कि हमारी प्रतिक्रिया अमेरिकी हितों पर हमले के रूप में होगी। मेकदाद ने यह भी चेतावनी दी कि संभावित अमेरिकी हस्तक्षेप से अमेरिकियों के प्रति घृणा और बढ़ेगी और पूरा मध्यपूर्व अस्थिर हो जाएगा। सीरिया के खिलाफ कोई भी हमला अलकायदा और इससे संबद्ध संगठनों की मदद करना होगा, चाहे वह जबात अल-नुसरा हो या फिर सीरिया और इराक में स्टेट ऑफ इस्लाम। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 3, 2013, 14:31