Last Updated: Wednesday, July 11, 2012, 08:43
अबूजा : चरमपंथी इस्लामी संगठन बोको हरम ने सप्ताहांत में उत्तर मध्य नाइजीरिया में दो सांसदों सहित 135 लोगों की हत्या का दावा किया है जबकि शुरूआत में इसे कबीलों के बीच का संघर्ष माना जा रहा था।
संगठन के प्रवक्ता अबू काक्वा ने एक बयान जारी कर कहा है कि संगठन ने 90 से ज्यादा गांवों पर हमला किया है और नाइजीरिया के उत्तरी हिस्से में इसाईयों पर हमलों में वह कोई नरमी नहीं बरतेगा।
रविवार को हमलों के लिए फुलानी कबीले को जिम्मेदार ठहराया गया था जिसका बेरोम लोगों के साथ भूमि संबंधी विवाद है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 11, 2012, 08:43