निगरानी एजेंसी ने सीरिया के हथियारों के विवरण की जांच की

निगरानी एजेंसी ने सीरिया के हथियारों के विवरण की जांच की

निगरानी एजेंसी ने सीरिया के हथियारों के विवरण की जांच की दमिश्क : विश्व के रासायनिक हथियारों की निगरानी एजेंसी ने शनिवार को सीरिया द्वारा उपलब्ध कराये गए उसके रासायनिक हथियारों के विवरण की जांच की जबकि विद्रोही एक प्रमुख नगर में जिहादियों के साथ संघषर्विराम को सहमत हो गए।

चीन ने सीरिया के रासायनिक हथियारों के जखीरे को नष्ट करने के लिए अमेरिका-रूस के बीच हुए महत्वपूर्ण सौदे को जल्द कार्यान्वित करने की अपील की क्योंकि हेग स्थित आर्गेनाइजेशन फॉर द प्रोहिबिशन आफ केमिकल वेपन्स (ओपीसीडब्ल्यू) ने कहा है कि उसे हथियारों के जखीरे के बारे में राष्ट्रपति बशर अल असद सरकार से एक प्रारंभिक रिपोर्ट मिली है। ओपीसीडब्ल्यू को ही हथियारों को नष्ट करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र राजनयिकों को सुरक्षा परिषद प्रस्ताव के मसौदे पर बातचीत फिर से शुरू करनी थी जो योजना में हथियारों को नष्ट करने लैस कर सकता है।

जमीन पर विद्रोही एक प्रमुख सीमांत नगर में जिहादियों के साथ संघषर्विराम पर सहमत हो गए जबकि एक वरिष्ठ सीरियाई अधिकारी ने कहा कि दमिश्क 30 महीने के युद्ध में संघषर्विराम चाहता है।

चीन के विदेश मंत्री वांग ई ने कहा कि उनका देश ‘सीरियाई रासायनिक हथियार को नष्ट करने के लिए प्रक्रिया जल्द शुरू करने का समर्थन करेगा।’ अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि उन्होंने और रूस के विदेश मंत्री सरगेई लावरोव से कल टेलीफोन पर सौदे पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के ‘मजबूत’ प्रस्ताव के बारे में बात की। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 21, 2013, 19:09

comments powered by Disqus