Last Updated: Tuesday, September 10, 2013, 10:49
पेरिस : फ्रांस और जर्मनी ने, सीरियाई शासन द्वारा सैन्य कार्रवाई का खतरा समाप्त करने के लिए अपने रासायनिक हथियारों के भंडार का नियंत्रण अंतरराष्ट्रीय निगरानी को दिए जाने संबंधी रूस के प्रस्ताव का स्वागत किया है।
फ्रांस के विदेश मंत्री लौरेंट फैबियस ने कल कहा कि सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद अपने देश के रासायनिक हथियारों के भंडार खत्म करने के लिए बिना किसी विलंब के खुद को प्रतिबद्ध करें।
फैबियस ने कहा कि रूसी विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव के प्रस्ताव पर ध्यान दिया जाना चाहिए जिसमें मांग की गई है कि असद को बिना विलंब के अपने रासायनिक हथियारों के भंडार अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण में रखने चाहिए और इन्हें पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए।
फैबियस ने यह भी मांग कि 21 अगस्त को सीरिया में हुए रसायनिक हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ द हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालत में मुकदमा चलाया जाना चाहिए। कहा जाता है कि दमिश्क के बाहर हुए इस हमले में सैकड़ों लोग मारे गए। उन्होंने कहा कि लावरोव का प्रस्ताव कम से कम तीन शर्तों के तहत स्वीकार्य है। असद को बिना विलंब के अपने रासायनिक हथियारों के भंडार अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण में रखने चाहिए और इन्हें पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। यह अभियान सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के आधार पर होना चाहिए जिसमें समय तय होना चाहिए और यह भी कि अगर वह (असद) प्रतिबद्धता का पालन नहीं करेंगे तो क्या होगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 10, 2013, 10:49