Last Updated: Thursday, September 27, 2012, 13:02
संयुक्त राष्ट्र : मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मोर्सी ने बुधवार को सीरिया का मौजूदा संकट दूर करने के लिए वहां सैन्य हस्तक्षेप किए जाने का विरोध किया। मोर्सी ने कहा कि मिस्र सीरिया में तबाही को रोकने के ऐसे प्रयासों का समर्थन करेगा, जिनमें विदेशी सैन्य हस्तक्षेप का खतरा न हो। मंगलवार को कतर के अमीर ने सीरिया में अरब सैन्य हस्तक्षेप का आह्वान किया था।
विभिन्न सीरियाई विरोधी समूहों के मुताबिक सीरिया में जारी संघर्ष में अब तक 20,000 लोग अपनी जानें गंवा चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र के आंकड़े के मुताबिक संघर्ष में 18,000 लोग मारे गए हैं, वहीं सीरियाई अधिकारी मरने वालों की संख्या 8,000 बता रहे हैं।
पश्चिम की ओर से सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल-असद पर अपना पद छोड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। वहीं रूस व चीन वहां बाहरी हस्तक्षेप नहीं चाहते। दोनों देशों का कहना है कि सीरिया में हुए खून-खराबे के लिए असद का शासन व वहां का विपक्ष दोनों जिम्मेदार हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 27, 2012, 13:02