Last Updated: Wednesday, July 10, 2013, 21:16

काहिरा : मिस्र की अंतरिम सरकार ने देश में हिंसा भड़काने के मामले में मुस्लिम ब्रदरहुड के प्रमुख सहित कई शीर्ष इस्लामवादियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है तथा कहा है कि अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी ‘सुरक्षित स्थान’ पर हैं। महाभियोजक के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि मुस्लिम ब्रदरहुड के प्रमुख मोहम्मद बादी तथा संगठन के उप प्रमुख महमूद इज्जत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। सूत्रों का कहना है कि ब्रदरहुड के आठ अन्य नेता भी वांछित हैं। इनमें महमूद अल बेलतागी और सफवत हेगाजी शामिल हैं। ब्रदरहुड के कई बड़े नेता पहले से ही नजरबंद हैं और सैकड़ों के खिलाफ वारंट जारी किए गए हैं।
उधर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता बदर अब्दुललती ने संवाददाताओं को बताया कि अपदस्थ राष्ट्रपति मुर्सी ‘सुरक्षित स्थान’ पर हैं। उन्होंने कहा कि मुर्सी के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया गया है। बीते सप्ताह 61 साल के मुर्सी को सेना ने अपदस्थ कर दिया था। अब्दुललती ने कहा, मुर्सी सुरक्षित जगह पर हैं। उनके साथ गरिमामय तरीके से आचरण किया जा रहा है। फिलहाल उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया गया है।
मिस्र की सैन्य समर्थित अंतरिम सरकार के सामने काफी मुश्किल खड़ी हो गई है क्योंकि मुर्सी के समर्थकों और विरोधियों ने अस्थायी चार्टर सामने रखा है जिसमें विभाजित नजर आ रहे देश को जल्द पटरी पर लाने की मांग की गई है। रमजान के पवित्र महीने की शुरूआत होने के बीच मिस्र में अनिश्चतता की स्थिति बनी हुई है। सेना ने कहा है कि इस सप्ताह हुई हिंसा से जुड़े मुद्दों का वह निवारण करेगी।
बीते सोमवार को मुर्सी समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पों में 51 लोग मारे गए थ और 435 घायल हो गए थे। सेना का कहना है कि ‘हथियारबंद आतंकी समूह’ ने रिपब्लिकन गार्ड के परिसर पर धावा बोलने का प्रयास किया और सैनिकों ने जवाबी गोलीबारी की।
उधर, मुस्लिम ब्रदरहुड का दावा है कि सैनिकों ने उसके लोगों का ‘नरसंहार’ किया है। नए अंतरिम प्रधानमंत्री हाजिम अल बबलावी ने ऐलान किया है कि उदारवादी नेताओं से मुलाकात करने के बाद ही वह अंतरिम सरकार का गठन करना आरंभ करेंगे। माना जा रहा है कि वह अंतरिम सरकार में मुस्लिम ब्रदरहुड के लोगों को भी पद की पेशकश करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 10, 2013, 20:13