Last Updated: Thursday, February 9, 2012, 07:57
काहिरा : मिस्र के प्रधानमंत्री कमल अल गेंजोरी ने बुधवार को कहा कि सैन्य परिषद 30 जून तक सत्ता में बनी रहेगी। पीएम के इस बयान के बाद नागरिक प्रशासन के हाथों में पहले ही सत्ता स्थानांतरण की उम्मीदें धूमिल हो गई हैं। गेंजोरी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, सशस्त्र बलों की सर्वोच्च परिषद (सत्तारूढ़) इस तारीख से पहले नहीं हटेगी। यह बात मैं आधिकारिक तौर पर कह रहा हूं।
उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन 10 मार्च से स्वीकार किया जाएगा। हालांकि, उन्होंने यह नहीं कहा कि वास्तव में चुनाव कब तक करवाए जाएंगे। गौर हो कि होस्नी मुबारक के पद छोड़ने के बाद से ही सेना मिस्र में शासन कर रही है।
हालांकि राष्ट्रपति चुनाव मध्य जून में होने की संभावना है। लेकिन पीएम की हालिया घोषणा के बाद अब ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि चुनाव तारीख और सत्ता हस्तांतरण को आगे बढ़ाया जा सकता है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 9, 2012, 22:28