Last Updated: Tuesday, June 5, 2012, 00:26

काहिरा : मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को जेल अस्पताल में नीले रंग की वर्दी और एक नई कैदी संख्या मिल गई है। मुबारक ने कैदियों वाली वर्दी पहनने से इनकार कर दिया और अपने लिए छूट की मांग की। साथ ही, उन्होंकने कैद में खाना और दवा लेने से भी इनकार किया है।
जेल के चिकित्सा शाखा में रखे गए मुबारक से आज उनकी पत्नी भी मिलने आईं। पूर्व शासक को लगभग 800 लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों की हत्या का आदेश देने के लिए सजा दी गई है, लेकिन इसे नाकाफी बताते हुए देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। मुबारक को उनकी आजीवन उम्रकैद की सजा काटने के लिए राजधानी के तोरा जेल भेजा गया है।
सरकारी समाचार एजेंसी मेना ने अपनी खबर में बताया कि मुबारक अभी भी अपनी नयी वर्दी पहनने से इनकार कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी के अनुसार जेल के सुरक्षा गार्डों ने उनकी जेल की आधिकारिक तस्वीर खींची और उन्हें उनका कैदी संख्या दे दिया। मुबारक की पत्नी सुजान साबित ने पहली बार आज तोरा जेल में अपनी पति से मुलाकात की। उनके साथ उनकी बेटियां भी थीं। पूर्व राष्ट्रपति कथित तौर पर हृदय रोगी हैं। इस वजह से उन्हें तोरा जेल के चिकित्सा शाखा में रखा गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 5, 2012, 00:26