Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 18:15
काहिरा : मिस्र के अभियोजकों ने गुरुवार को अपदस्थ राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के लिए मौत की सजा की मांग की और दलील दी कि पूर्व तानाशाह ने पिछले सत्ता विरोधी प्रदर्शनकारियों को मारने के आदेश दिए थे।
मुबारक के खिलाफ दलील पूरी करते हुए मुख्य अभियोजक मुस्तफा सुलेमान ने अदालत में कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ने 18 दिनों के प्रदर्शन के दौरान हत्याओं को रोकने के कोई कदम नहीं उठाए।
सुलेमान ने कहा, जो कुछ भी हुआ उसके जिम्मेदार मुबारक हैं। उन्हें इसकी वैधानिक और राजनीतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए। अरब जगत में विद्रोह शुरू होने के बाद व्यक्तिगत तौर पर सुनवाई का सामना करने वाले 83 साल के मुबारक पहले अरब नेता हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 5, 2012, 23:45