Last Updated: Friday, November 23, 2012, 23:31
काहिरा : मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी की ओर से अपने पास व्यापक शक्तियां रखने की घोषणा के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इन विरोध प्रदर्शनों के बीच मुरसी ने समर्थकों को भरोसा दिलाया है कि देश ‘आजादी और लोकतंत्र’ के रास्ते पर चल रहा है।
मुरसी के विरोधियों ने उन्हें मिस्र का ‘नया फराओ’ करार दिया है। राष्ट्रपति के गुरुवार के एलान के बाद पूरे मिस्र में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। काहिरा में विभिन्न स्थानों से प्रदर्शनकारी ऐतिहासिक तहरीर चौक की ओर कूच कर रहे हैं। लोग मुरसी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
विरोध प्रदर्शनों के बीच मुरसी ने अपने समर्थकों से कहा,‘मैं देश में राजनीतिक स्थिरता, सामाजिक स्थिरता एवं आर्थिक स्थिरता चाहता हूं और इन्हीं के लिए काम कर रहा हूं।’
उन्होंने कहा,‘मैं जनता की नब्ज और उनकी वैधानिक आकांक्षाओं के मुताबिक पहले भी था, आज भी हूं और आगे भी रहूंगा।’ काहिरा में जमा हुए प्रदर्शनकारियों के हाथ में तख्तियां हैं जिन पर मुस्लिम ब्रदरहुड और सरकार की नीति में उसके कथित हस्तक्षेप की निंदा करते हुए नारे लिखे हुए हैं।
सरकारी टेलीविजन का कहना है कि मुस्लिम ब्रदरहुड की राजनीतिक इकाई फ्रीडम एंड जस्टिस पार्टी (एफजेपी) के इस्माइलिया और पोर्ट स्थित कार्यालयों को आग के हवाले कर दिया गया है।
खबर है कि दूसरे प्रमुख अलेक्जेंड्रिया में भी पार्टी के कार्यालय पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यहां 15 लोग घायल हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 23, 2012, 23:31