मोरसी के खिलाफ लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन

मोरसी के खिलाफ लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन

मोरसी के खिलाफ लगातार दूसरे दिन प्रदर्शनकाहिरा : मिस्र में राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी द्वारा असाधारण शक्तियां ग्रहण करने पर उपजे असंतोष के कारण राजधानी काहिरा के तहरीर चौक पर लोगों ने लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में सप्ताह भर धरना देने की घोषणा की है।

इस बीच मोरसी ने राष्ट्रपति पद में नई शक्तियां शामिल करने पर अपना बचाव करते हुए कहा कि इससे भ्रष्टाचार से निपटने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि `घुन मिस्र देश को खा रहा है। मैं असाधारण शक्तियों से आनंद नहीं उठाना चाहता लेकिन जब मैं देखूंगा कि मेरे लोग, देश और मिस्र की क्रांति खतरे में है तब मैं इसका उपयोग करूंगा।`

मोरसी द्वारा धारण की नई शक्तियों के अनुसार कोई भी राष्ट्रपति के आदेश को पलट नहीं सकता है यहां तक कि न्यायपालिका भी नहीं है।

उल्लेखनीय है कि मोरसी द्वारा असाधारण शक्तियां ग्रहण करने और अपने को न्यायपालिका से ऊपर समझने के कारण लोगों में गहरा असंतोष है। इसी वजह से शुक्रवार को व्यापक पैमाने पर देशभर में प्रदर्शन किया गया।

इसे लेकर मोरसी के समर्थकों एवं विरोधियों ने शुक्रवार को देशव्यापी रैली निकाली और दोनों पक्षों में झड़पें भी हुईं। इन झड़पों में 15 लोगों के घायल होने की खबर है। प्रदर्शनकारियों ने कई शहरों में मुस्लिम ब्रदरहुड संगठन के कार्यालय को भीड़ ने फूंक दिया।

प्रदर्शनकारियों ने मोरसी की पार्टी मुस्लिम ब्रदरहुड के पोर्ट सईद एवं इस्लमालिया सहित कई अन्य शहरों में स्थित कार्यालय को फूंक दिया।

उधर, मोरसी ने लोगों से इन विरोध प्रदर्शनों से दूर रहने की अपील की है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 24, 2012, 20:09

comments powered by Disqus