Last Updated: Thursday, September 27, 2012, 21:53
न्यूयॉर्क : अमेरिका ने कहा है कि वह म्यांमा से वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंधों में ढील देना शुरू करेगा। इससे दक्षिण-पूर्व एशियाई देश की आर्थिक स्थिति में सुधार होने की उम्मीद जतायी जा रही है। अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा अधिवेशन से इतर म्यांमा के राष्ट्रपति यू थेइन सेइन से मुलाकात करने के दौरान इसकी घोषणा की।
यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जबकि हाल ही में म्यांमा की लोकतंत्र की समर्थक नेता आंग सान सूची अमेरिकी यात्रा पर आयी थी। सेइन के साथ बैठक से पूर्व हिलेरी ने कहा, ‘जारी सुधार को मान्यता देने और दोनों देशों की सरकारों तथा विपक्षियों के आग्रहों को देखते हुए अमेरिका वाणिज्यिक संबंधों को सामान्य करने के लिए कदम उठा रहा है। हम इसकी शुरुआत म्यांमा से अमेरिका आयात होने वाले सामानों पर लगे प्रतिबंधों पर ढील देने से करेंगे।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 27, 2012, 21:53