Last Updated: Thursday, April 5, 2012, 04:59
वाशिंगटन : ओबामा प्रशासन ने म्यामां में हुए ऐतिहासिक चुनाव के मद्देनजर उसके खिलाफ लगे प्रतिबधों में ढील देने और जल्द ही वहां अपना राजदूत नियुक्त करने की बात कही है।
अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने विदेश मंत्रालय में संवाददाताओं से कहा, ‘बर्मा (म्यामां) में बदलाव और विकास की ओर बढ़ाए गए कदमों को देखते हुए अमेरिका वहां की सरकार और जनता के प्रति सकारात्मक कदम उठाने को प्रतिबद्ध है।’ उन्होंने बताया कि इन कदमों में एक पूर्णकालिक राजदूत की नियुक्ति, वहां एक यूएसएआईडी मिशन की स्थापना और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम के लिए सहयोग देना शामिल है।
गौरतलब है कि म्यामां में हुए चुनाव में नोबेल पुरस्कार विजेता और वहां लोकतंत्र का पर्याय बन चुकीं आंग सान सू की की नेशनल लीग को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद अमेरिका ने यह बात कही है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 5, 2012, 10:29