यूएन के विशेष दूत जल्द जाएंगे सीरिया - Zee News हिंदी

यूएन के विशेष दूत जल्द जाएंगे सीरिया

 

संयुक्त राष्ट्र : सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष नवनियुक्त दूत और पूर्व प्रमुख कोफी अन्नान ने कहा है कि बहुत जल्द  संकटग्रस्त राष्ट्र की यात्रा करेंगे और राष्ट्रपति बशर अल असद से हिंसा की समाप्ति के लिए वार्ता प्रक्रिया में शामिल होने की अपील करेंगे। देश में फैली हिंसा में 7500 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं ।

 

अन्नान ने कल यहां संराष्ट्र महासचिव बान की मून से मुलाकात की और सीरिया में गहराते मानवीय संकट पर विचार विमर्श किया। बान ने कहा कि उनकी शुरूआती चर्चा बेहद अच्छी रही और दोनों अगले कुछ दिन में काफी करीबी के साथ मुद्दें पर आगे बढ़ेंगे।

 

अन्नान को पिछले सप्ताह ही सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र अरब लीग संयुक्त विशेष दूत के रूप में नामित किया गया था । उन्होंने कहा कि असद के लिए उनका स्पष्ट संदेश यही है कि हत्याएं और हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख से अपनी मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा,  महासचिव ने कहा कि सबसे पहली चीज हमें यह करने की जरूरत है कि हिंसा और हत्याओं की समाप्ति के लिए हर संभव कदम उठाया जाए, पीड़ितों तक मानवीय सहायता पहुंचायी जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि जरूरतमंदों की मदद हो और सीरिया किसी शांतिपूर्ण समाधान पर पहुंचे।

 

अन्नान ने कहा कि उनके जल्द ही सीरिया जाने की संभावना है और वह असद से अपील करेंगे कि उन्हें बातचीत के लिए आगे आना चाहिए। न सिर्फ मेरे साथ बल्कि उस प्रक्रिया के साथ भी जिसकी आज हमने शुरूआत की है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 1, 2012, 20:07

comments powered by Disqus