यूएन ने स्वीकार किया सीरिया के रासायनिक हथियारों को नष्ट करने का प्रस्ताव| Syria

यूएन ने स्वीकार किया सीरिया के रासायनिक हथियारों को नष्ट करने का प्रस्ताव

यूएन ने स्वीकार किया सीरिया के रासायनिक हथियारों को नष्ट करने का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सीरिया के रासायनिक हथियारों को नष्ट करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया जो एक ऐतिहासिक फैसला है।

दो हफ्ते तक चली गहन चर्चा के बाद प्रस्ताव पर शुक्रवार रात मतदान हुआ। रूस और चीन ने पूर्व में सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद पर दबाव बनाने के लिए लाए गए पश्चिम समर्थित तीन प्रस्तावों को वीटो कर दिया था।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने मतदान के तुरंत बाद परिषद से कहा, ‘आज का ऐतिहासिक प्रस्ताव सीरिया पर लंबे समय में पहला आशाजनक समाचार है।’ परिषद ने पहली बार सीरिया में राजनीतिक हस्तांतरण के लिए महत्वूपर्ण देशों द्वारा जून 2012 में स्वीकार किए गए गए रोडमैप का समर्थन किया और इसके कार्यान्वयन के लिए ‘जल्द से जल्द’ एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन बुलाए जाने का आह्वान किया।

बान ने कहा कि जिनेवा में शांति सम्मेलन के लिए नियत तिथि मध्य नवंबर है।

प्रस्ताव में कहा गया है कि अनुपालन में विफल रहने पर सीरिया को नतीजे भुगतने होंगे, लेकिन यह अनुपालन में विफल रहने की स्थिति में परिषद द्वारा दूसरा प्रस्ताव पारित किए जाने पर निर्भर करेगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 28, 2013, 13:28

comments powered by Disqus