Last Updated: Tuesday, February 28, 2012, 05:07
बर्लिन : जर्मनी की संसद ने यूनान के लिए दूसरे राहत पैकेज का सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी है। हालांकि संसद ने चांसलर एंजेला मर्केल को झटका भी दिया है। मर्केल की मध्य दक्षिण पंथी गठबंधन में शामिल पार्टियों ने इस महत्वपूर्ण मतदान में पहली बार बहुमत नहीं दिया है।
संसद के निचले सदन ‘बुंदेस्टांग’ ने 130 अरब यूरो के राहत पैकेज में जर्मनी के हिस्से को जारी करने की मंजूरी दे दी। 620 सदस्यीय सदन में 496 ने इसके पक्ष में मतदान किया। इसके साथ ही यूनान के लिए 110 अरब यूरो के पहले राहत पैकेज में शेष बचे 24.4 अरब यूरो को भी जारी करने की मंजूरी दी गई। यूरोपीय संघ और अंतरराष्ट्रीय मुद्राक कोष ने मई, 2010 में इस पैकेज की पेशकश की थी।
दूसरे राहत पैकेज को संसद की मंजूरी तभी तय हो गई थी जब दो मुख्य विपक्षी दलों सोशल डेमोकेट्रिक पार्टी (एसपीडी) और ग्रीन पार्टी ने इसके पक्ष में मतदान की प्रतिबद्धता जताई थी। हालांकि विपक्षी दलों ने यूरो क्षेत्र के ऋण संकट से निपटने के लिए सरकार के तरीके की आलोचना की है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 28, 2012, 10:37