Last Updated: Friday, August 30, 2013, 11:33

वाशिंगटन : ब्रिटिश संसद में सीरिया पर सैन्य हमले के विरोध में मतदान होने के बावजूद भी इस मुद्दे पर ब्रिटेन के साथ चर्चा जारी रखने का जिक्र करते हुए व्हाइट हाउस ने कहा कि इस संबंध में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का निर्णय राष्ट्रीय हितों से ही निर्देशित होगा।
ब्रिटिश संसद में सीरिया पर किसी भी प्रकार की सैन्य कार्रवाई के खिलाफ मतदान होने के बाद कल व्हाइट हाउस से आई पहली प्रतिक्रिया में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता केटलिन हेडन ने कहा, हमनें ब्रिटिश संसद में आज रात हुए मतदान का नतीजा देखा है। अमेरिका अपने सबसे करीबी सहयोगियों एवं मित्रों में से एक ब्रिटिश सरकार से विचार विमर्श जारी रखेगी।
उन्होंने कहा, जैसा कि हमने कहा, अमेरिका के हितों से ही राष्ट्रपति ओबामा का निर्णय निर्धारित होगा। हेडन ने कहा, वह मानते हैं कि अमेरिका के मूल हित दांव पर हैं और रासायनिक हथियार के संबंध में अंतरराष्ट्रीय मानकों का उल्लंघन करने वाले देश को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 30, 2013, 11:33