Last Updated: Saturday, November 24, 2012, 21:26
जिनिवा : पड़ोसी देशों में पंजीकृत सीरियाई शरणार्थियों की संख्या सितंबर की शुरुआत से तकरीबन दोगुनी हो गई है। शरणार्थियों की संख्या बढ़कर चार लाख 40 हजार हो गई है।
यूएनएचसीआर प्रवक्ता एड्रियन एडवार्डस ने जिनिवा में संवाददाताओं से कहा, ‘समूचे क्षेत्र में और आस पास के देशों में सीरियाई शरणार्थियों की संख्या अब चार लाख 42 हजार 256 हो गई है। सितंबर की शुरुआत से इसमें दो लाख 13 हजार से अधिक की वृद्धि हुई है।’
उन्होंने कहा, ‘इस संख्या में वे सैकड़ों हजारों से अधिक सीरियाई शामिल नहीं है जो पंजीकरण के लिए आगे नहीं आए।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 24, 2012, 21:26