सीरिया : अलेप्पो में सेना ने हमले तेज किए

सीरिया : अलेप्पो में सेना ने हमले तेज किए

अलेप्पो : सीरिया के व्यापारिक शहर अलेप्पो में दो दिनों से जारी भीषण संषर्घ के बीच सेना ने रविवार को विद्रोहियों पर हमले तेज कर दिए।

सेना द्वारा हमले तेज किए जाने से बड़ी संख्या में आम लोगों के फंसे होने की आशंका बढ़ गयी है।

विपक्षी सीरियन नेशनल काउंसिल (एसएनसी) ने राष्ट्रपति बशर अल-असद पर शहर में नरसंहार की तैयारी करने का आरोप लगाया है। उसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से आकस्मिक बैठक बुलाने की मांग की है।

एसएनसी प्रमुख अब्दुल बसेत सयदा ने विदेशी सरकारों से व्रिदोहियों को भारी हथियार मुहैया कराने की अपील की है। अंतरराष्ट्रीय शांति दूत कोफी अन्नान ने दोनों पक्षों से शांत रहने की अपील करते हुए कहा कि सिर्फ राजनीतिक समाधान ही इस समस्या का हल निकाल सकता है ।

मानवाधिकार निगरानीकर्ताओं के मुताबिक पिछले वर्ष मार्च से शुरू हुए इस विद्रोह में अभी तक 20 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं ।

अपना नाम अबु आला बताने वाले एक कार्यकर्ता ने कहा कि अलेप्पो के दक्षिण पश्चिम में स्थित सलाहेद्दीन जिले में फिर गोलाबारी आरंभ हो गई है। विद्रोहियों ने शनिवार को जमीनी स्तर पर यहां हमलों का विरोध किया था।

उसने कहा कि बाब ई-नसर, बाब अल-हदीद और सिटी सेन्टर के ओल्ड सिटी में भी विद्रोहियों और सेना के बीच झड़पें हुईं ।

कार्यकर्ता अबु आला ने कहा कि जिले की गलियों के संकरी होने, बाजार होने और घनी बस्ती के कारण वहां टैंकों और दूर से गोलाबारी कठिन है। दो दिन की तैयारी के बाद टैंकों और हथियार युक्त हेलीकॉप्टरों से युक्त सेना ने शनिवार को सलाहेद्दीन में जमीनी हमला शुरू किया। विद्रोहियों ने 20 जुलाई को अलेप्पो के ज्यादातर हिस्सों पर कब्जा करने के बाद अपनी सैनिकों को यही जमा किया था। (एजेंसी)


First Published: Sunday, July 29, 2012, 20:34

comments powered by Disqus