सीरिया के एलेप्पो में भीषण लड़ाई

सीरिया के एलेप्पो में भीषण लड़ाई

सीरिया के एलेप्पो में भीषण लड़ाई एलेप्पो : सीरिया के दूसरे बड़े शहर एलेप्पो में शुक्रवार को ‘भीषण’ संघर्ष छिड़ने की खबर है जहां विद्रोहियों ने निर्णायक लड़ाई का ऐलान कर दिया है।

स्थानीय निवासियों तथा ‘सीरियन आब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स’ ने यह जानकारी दी है ।

आब्जर्वेटरी के निदेशक रामी अब्दुल रहमान ने कहा, लड़ाई बेहद भीषण है जो गुरुवार से रूकी नहीं है। पहले लड़ाई जिले के एक या दो ब्लॉकों तक ही सीमित थी लेकिन अब कई मोर्चे खुल गए हैं। मध्य जिले सुलेमेनिया के निवासियों ने बताया कि विद्रोहियों की हिंसा और मोर्टार हमले बहुत भीषण रूप ले चुके हैं।

सुलेमेनिया के निवासी 30 वर्षीय एक व्यक्ति जियाद ने बताया, लड़ाई और गोलियों की आवाज रुकने का नाम नहीं ले रही है। हर कोई आतंकित है। मैंने पहले कभी इतनी भीषण लड़ाई नहीं देखी।

देश में 18 महीने से अधिक समय से चल रहे संघर्ष में जिन विद्रोहियों को राष्ट्रपति बशर-अल-असद के वफादार बलों ने खदेड़ दिया था, उन्होंने कल उत्तरी शहर में निर्णायक लड़ाई का ऐलान कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 28, 2012, 17:59

comments powered by Disqus