सीरिया-कोरिया में शांति के लिए पोप ने की प्रार्थना

सीरिया-कोरिया में शांति के लिए पोप ने की प्रार्थना

सीरिया-कोरिया में शांति के लिए पोप ने की प्रार्थना वेटिकन सिटी : पोप फ्रांसिस ने रविवार को पहले ईस्टर समारोह का नेतृत्व किया और इस पावन मौके पर उन्होंने सीरिया के राजनीतिक समाधान तथा कोरिया प्रायद्वीप में ‘सुलह’ के लिए प्रार्थना की।

पोप ने नाइजीरिया में आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए लोगों के लिए भी अपील की और 21वीं सदी में मानव तस्करी की निंदा की।

पोप ने रोम और शेष विश्व के लिए सेंट पीटर्स गिरजाघर की बालकनी से आशीर्वाद दिया। पोप चुने जाने के बाद इसी बालकनी से ही वह सबसे पहले मुखातिब हुए थे।

सीरिया की स्थिति का जिक्र करते हुए पोप ने कहा, ‘कितना खून बह चुका है और समस्या का राजनीतिक समाधान निकाले जाने तक कितनी पीड़ा झेलनी पड़ेगी?’ उन्होंने कहा, ‘कोरियाई प्रायद्वीप पर मतभेद खत्म हो जाए और सुलह की भावना पैदा हो।’

पोप बेनेडिक्ट 16वें के इस्तीफा देने के बाद अर्जेंटीना मूल के फ्रांसिस को नया पोप चुना गया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 31, 2013, 18:44

comments powered by Disqus