Last Updated: Friday, August 30, 2013, 13:14
वाशिंगटन : सीरिया में असद सरकार द्वारा रासायनिक हथियारों के कथित इस्तेमाल के जवाब में ओबामा प्रशासन द्वारा दमिश्क पर संभावित सैन्य हमले की तैयारी के साथ ही अमेरिकी सांसद भी सीरिया पर किसी फैसले पर अपनी राय लिए जाने को लेकर दबाव बना रहे हैं।
सांसदों के साथ एक कांफ्रेस कॉल के बाद व्हाइट हाउस ने कहा, राष्ट्रपति के निर्णय लेने की प्रक्रिया में संसद की राय महत्वपूर्ण है और रासायनिक हथियार के उपयोग के मामले में अंतरराष्ट्रीय मानकों का सीरिया सरकार द्वारा कथित उल्लंघन पर उचित अमेरिकी प्रतिक्रिया को लेकर राष्ट्रपति के निर्णय के साथ ही हम इस पर सांसदों के साथ भी वार्ता जारी रखेंगे। व्हाइट हाउस के साथ करीब 90 मीनट तक चली इस कांफ्रेस कॉल के दौरान सांसदों ने कहा कि निर्णय प्रक्रिया और इसके समय को लेकर और अधिक परामर्श एवं अतिरिक्त पारदर्शिता अपनाए जाने की आवश्यकता है और अमेरिकी लोगों को इस मामले की जानकारी देने की जरूरत है।
डेमोक्रेटिक सांसद नैंसी पेलोसी ने कहा, यह साफ है कि अमेरिकी लोग युद्ध से उब चुके हैं। हालांकि, असद सरकार का अपने ही लोगों पर रासायनिक गैस से हमला किया जाना हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा, क्षेत्रीय स्थिरता और वैश्विक सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है। हम यह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि अमेरिका असद या किसी भी अन्य सरकार द्वारा रासायनिक हथियारों के उपयोग को खारिज करता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 30, 2013, 13:14