Last Updated: Thursday, September 12, 2013, 13:08
मास्को: रूसी संसद के निचले सदन ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से सीरिया को संभावित सैन्य हमले से बचाने की अपील की है और साथ ही यह चेतावनी दी है कि इस तरह का कदम इलाके में स्थिरता को खतरे में डाल देगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने रूसी संसद के निचले सदन स्टेट डूमा द्वारा जारी वक्तव्य के हवाले से बताया कि सीरिया पर हमला क्षेत्र की रासायनिक और परमाणु सुरक्षा को नष्ट कर देगा, जिससे और अधिक नागरिकों की जान जाएगी एवं इससे वहां मानवीय आपदा की स्थिति पैदा हो जाएगी।
वक्तव्य में कहा गया कि आपदा को रोकने के सभी साधन उपलब्ध हैं, स्टेट डूमा ने अमेरिकी कांग्रेस और अन्य देशों की संसद से सीरिया के आंतरिक संकट के लिए कोई आक्रमक योजना लागू न करने और शांतिपूर्ण उपाय की खोज पर ध्यान देने की अपील की है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद स्टेट डूमा ने पहले प्रस्ताव को स्वीकारा है।
रूस के सांसदों ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि सैन्य कार्रवाई अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है और इसे अपराध माना जाएगा। रूसी सांसदों द्वारा अमेरिकी सांसदों को सीरिया मुद्दे पर बैठक के लिए भेजा गया निमंत्रण ठुकरा दिया गया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 12, 2013, 13:08