Last Updated: Tuesday, November 1, 2011, 12:08

वॉशिंगटन : संयुक्त राष्ट्र के जांचकर्ताओं ने सीरिया में एक परिसर की पहचान की है जिससे यह संदेह पुख्ता होता है कि सीरियाई सरकार ने पाकिस्तान के परमाणु बम के जनक ए क्यू खान के साथ मिलकर वह तकनीक हासिल करने के लिए काम किया जिसका इस्तेमाल परमाणु हथियार बनाने में हो सकता था।
उत्तर पश्चिमी सीरिया में स्थित ये इमारतें लीबिया को मुहैया कराए गए यूरेनियम संवर्धन संयंत्र के डिजाइन से बहुत हद तक मेल खाती हैं। मुअम्मर गद्दाफी को यह संयंत्र उस समय उपलब्ध कराया गया था जब वह खान के निर्देश में परमाणु हथियार बनाने की कोशिश कर रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र की अंतरराष्ट्रीय परमाणु उर्जा एजेंसी ने भी खान और सीरियाई अधिकारी मुहिदीन ईसा के बीच हुए पत्राचार संबंधी दस्तावेज हासिल किए हैं। पाकिस्तान के 1998 में सफल परमाणु परीक्षण के बाद ईसा ने वैज्ञानिक सहयोग और खान की प्रयोगशालाओं के दौरे का प्रस्ताव रखा था।
अल हसाका शहर में स्थित यह परिसर अब किसी कपास कताई संयंत्र जैसा दिखता है और जांचकर्ताओं को कभी ऐसे कोई संकेत नहीं मिले थे जिससे पता चल सके कि इसका कभी परमाणु उत्पादन में इस्तेमाल किया गया। लेकिन इजरायली युद्धक विमानों द्वारा 2007 में सीरिया में एक संदिग्ध प्लूटोनियम उत्पादन रिएक्टर को नष्ट किए जाने की घटना के मद्देनजर संयंत्र के डिजाइन में समानता से पता चलता है कि सीरिया परमाणु बम हासिल करने के लिए दो मार्गो पर काम कर रहा था, यूरोनियम के साथ ही प्लूटोनियम का भी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 1, 2011, 17:42