Last Updated: Sunday, November 27, 2011, 12:40
बेरूत : सीरिया पर प्रतिबंध लगाने के लिए अरब लीग मतदान करने को तैयार है जबकि दमिश्क ने इस कदम को अरब एकजुटता के साथ धोखाधड़ी करार देते हुए इसकी निंदा की।
सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ हिंसा के कारण उस पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ रहा है। संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक मार्च से अभी तक हिंसा की इन घटनाओं में 3,500 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। यूरोपीय संघ और अमेरिका ने असद और उनकी सरकार के खिलाफ कई प्रतिबंध लगाए हैं जिनमें सीरिया से तेल के आयात पर प्रतिबंध भी शामिल है।
22 सदस्यीय अरब लीग रविवार को अपनी ओर से प्रतिबंध लगाने के लिए मतदान करेगा। लीग सीरिया के सेंट्रल बैंक के साथ सहयोग पर और लीग देशों से सीरिया की उड़ानों पर प्रतिबंध लग सकता है। अगर अरब लीग सीरिया पर प्रतिबंध लगाता है तो यह सीरिया के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि यह स्वयं को अरब राष्ट्रीयता का उर्जा गृह मानता है।
सरकारी अखबार ‘ अल-थवरा’ ने आज पहले पन्ने पर मुख्य समाचार में छापा था कि अरब लीग ‘ सीरिया के लोगों के खिलाफ आर्थिक एवं वाणिज्यिक’ प्रतिबंध लगाने वाला है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 27, 2011, 19:11