Last Updated: Thursday, April 19, 2012, 11:02
पेरिस : अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन तथा 13 अन्य देशों के विदेश मंत्रियों की आज पेरिस में सीरिया मुद्दे पर वार्ता के लिए एक बैठक हो रही है। इस बारे में फ्रांस का कहना है कि बैठक में असद प्रशासन से शांति योजना का पालन करने का आह्वान किया जाएगा।
सीरियाई बलों द्वारा कल विद्रोहियों के ठिकानों पर लगातार बमबारी की गई है। हालांकि सीरियाई प्रशासन ने आशंकित विश्व समुदाय को यह आश्वासन देने का प्रयास किया था कि वह युद्ध विराम के प्रति प्रतिबद्ध है। वाशिंगटन ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के निरीक्षकों को युद्ध विराम की निगरानी के लिए जरूरी आजादी नहीं दी जा रही है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 19, 2012, 16:32