Last Updated: Tuesday, August 21, 2012, 08:51

तेल रिफात (सीरिया) : सीरिया में सरकारी बलों ने अलेपो शहर पर विमानों तथा टैंकों से हमले किए और दमिश्क तथा दक्षिणी हिस्सों में भी कई जगह गोलाबारी की जिससे ईद के दिन कम से कम 100 लोग मारे गए।
ईद उल फितर के मौके पर तीन दिन की छुट्टियां शुरू होने के साथ रविवार को एक दिन की शांति के बाद सोमवार को अचानक फिर से हिंसा भड़क उठी।
इस लड़ाई से साफ हो गया है कि राष्ट्रपति बशर-अल-असद का शासन ईद जैसे मौके पर भी 17 महीने से चले आ रहे विद्रोह को कुचलने के लिए अपने अभियान को नहीं रोक रहा।
वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि यदि सीरिया में चल रहे गृहयुद्ध के दौरान रासायनिक या जैविक हथियारों का इस्तेमाल किया जाता है तो अमेरिका को वहां सैन्य हस्तक्षेप करने को लेकर अपनी सोच बदलनी पड़ सकती है।
उल्लेखनीय है कि अब तक अमेरिका सैन्य हस्तक्षेप की संभावना से इनकार करता आया है। (अमेरिका)
First Published: Tuesday, August 21, 2012, 08:51