सीरिया में जीत सकते हैं विद्रोही: रूस

सीरिया में जीत सकते हैं विद्रोही: रूस

सीरिया में जीत सकते हैं विद्रोही: रूस दमिश्क : सीरिया में बीते 21 महीनों से जारी हिंसक संघर्ष में सीरियाई सरकार के साथ खड़ा रहे रूस ने शुक्रवार को कहा कि इस लड़ाई में जीत विद्रोहियों की हो सकती है। राजधानी दमिश्क के भीतर तक घुस चुके विद्रोहियों ने दावा किया है कि गृह मंत्रालय पर कल हमला किया गया। मंत्रालय की इमारत सीरियाई शासक के कुनबे के बेहद नजदीक है।

रूस की इस ताजे बयान से एक दिन पहले ही विद्रोहियों के हमले में सीरियाई गृह मंत्री मामूली रूप से घायल हो गए थे। रूसी विदेश उप मंत्री मिखाइल बोगदानोव ने असद शासन के हारने की आशंका जताई है। पहली बार रूस के किसी वरिष्ठ पदाधिकारी ने इस तरह का बयान दिया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 14, 2012, 10:21

comments powered by Disqus