सीरिया में नदी से मिले 65 क्षत-विक्षत शव

सीरिया में नदी से मिले 65 क्षत-विक्षत शव

सीरिया में नदी से मिले 65 क्षत-विक्षत शव अलेप्पो : सीरिया के अलेप्पो शहर की एक नदी से कम से कम 65 क्षत-विक्षत शव मिले हैं। ज्यादातर लोगों के सिर और गर्दन पर गोली मारी गई है।

ये शव उस वक्त बरामद हुए है जब सीरिया के अंतरराष्ट्रीय दूत लक्दर ब्राहिमी न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को स्थिति के बारे में जानकारी दने वाले हैं।

‘सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ का कहना है कि रुवेक नदी से 65 शव बरामद किए हैं।

उधर, मौके पर मौजूद ‘फ्री सीरियन आर्मी’ के एक अधिकारी ने कहा कि नदी से कम से कम 68 शव बरामद किए गए हैं और कई शव अब भी नदी में हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 29, 2013, 23:26

comments powered by Disqus