Last Updated: Tuesday, September 25, 2012, 16:19

संयुक्त राष्ट्र : सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र और अरब लीग की ओर से नियुक्त विशेष प्रतिनिधि लख्दर ब्राहिमी ने सोमवार को कहा कि सीरिया में हालात बहुत खराब हैं और लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ब्राहिमी के हवाले से बताया कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि सीरिया में हालात बहुत खराब हैं और लगातार बिगड़ते जा रहे हैं, जो क्षेत्र और विश्व की शांति व सुरक्षा के लिए खतरा हैं।
ब्राहिमी ने दमिश्क, जॉर्डन व तुर्की स्थित शरणार्थी शिविरों सहित अन्य संकटग्रस्त क्षेत्र की हाल की अपनी यात्रा के दौरान जो कुछ देखा और सुना उससे सुरक्षा परिषद को अवगत कराने के बाद सोमवार सुबह यह टिप्पणी की। ब्राहिमी ने बताया कि उन्होंने और सुरक्षा परिषद ने स्थिति को लेकर विचार-विमर्श शुरू कर दिया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 25, 2012, 16:19