सीरिया में विद्रोहियों के ठिकानों पर हमले, 52 मरे

सीरिया में विद्रोहियों के ठिकानों पर हमले, 52 मरे

बेरूत : सीरिया में सेना ने सोमवार को होम्स प्रांत में नियंत्रण पाने के लिए विद्रोहियों के एक महत्वपूर्ण ठिकाने पर बम बरसाए। वहीं, देश में अलग-अलग जगहों पर हुई हिंसा में करीब 22 लोग मारे गए।

ब्रिटेन स्थित सीरियन आब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स के मुताबिक सेना के हेलीकाप्टरों ने रास्तान कस्बे में स्थित विद्रोहियों के ठिकाने पर बम बरसाए। सैनिक मई मध्य से ही रास्तान पर अपना कब्जा जमाने का प्रयास कर रहे हैं।

जर्जर हो चुके होम्स शहर से भागे विद्रोही लड़ाके रास्तान में एकत्र हो गए हैं। यह शहर दमिश्क को उत्तर से जोड़ने वाले मुख्य राजमार्ग पर पड़ता है।

पर्यवेक्षण करने वाली संस्था ने कहा कि सेना ने होम्स शहर के जाउरत अल शिया तथा अन्य जिलों पर भी बमबारी की।

संस्था के अनुसार सोमवार को देश भर में हिंसा की विभिन्न घटनाओं में 22 लोग मारे गए। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 11, 2012, 23:11

comments powered by Disqus