सीरिया में विस्फोट, 50 लोगों की मौत

सीरिया में विस्फोट, 50 लोगों की मौत

दमिश्क : सीरियाई विद्रोहियों ने रविवार को जबरदस्त कार बम विस्फोट किया जिससे सरकार समर्थक 50 लड़ाके मारे गए। यह जानकारी एक वाचडॉग ने दी है। उधर, विद्रोहियों के ठिकाने पर हवाई हमले किए गए।

सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि आत्मघाती कार बम हमला हामा प्रांत में एक सैन्य चौकी को निशाना बनाकर किया गया। इसमें कम से कम 50 सरकारी सैनिक और सरकार समर्थक लड़ाके मारे गए।

संस्था ने कहा कि इस बीच देश भर में विद्रोहियों के ठिकाने पर हवाई हमले किए गए जिससे कम से कम 20 विद्रोहियों के मारे जाने की खबर है।

इस बीच सीरिया की राजधानी दमिश्क और दूसरे बड़े शहर अलेप्पो में भी सरकारी सैनिकों और विद्रोहियों के बीच तड़के भीषण संघर्ष शुरू हुआ।

अलेप्पो में संघर्ष जहारा जिले में शहर के पश्चिमोत्तर प्रवेश द्वार पर और महानगर के दक्षिण पूर्व में अलेप्पो हवाई अड्डा के आस-पास हुआ।

ब्रिटेन स्थित आब्जर्वेटरी ने बताया कि जहारा में भी वायु सेना खुफिया शाखा के निकट एक भवन में गोलाबारी के बीच आग लग गई। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 5, 2012, 22:29

comments powered by Disqus