Last Updated: Sunday, July 22, 2012, 13:53
ब्रिजुनी (क्रोएशिया) : संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासचिव बान की-मून ने कहा है कि वह यूएन-अरब लीग के विशेष दूत कोफी अन्नान के साथ सीरिया में शांतिपूर्ण समाधान पर जोर देंगे। इस दौरान वह क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय नेताओं के सम्पर्क में भी रहेंगे।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के अनुसार ब्रिजुनी में क्रोएशियाई राष्ट्रपति आईवो जोसिपोविस के साथ मुलाकात के बाद यूएन महासचिव ने शनिवार को एक संयुक्त सम्वाददाता सम्मेलन में सीरिया के हालतों पर अपनी चिंता व्यक्त की।
यूएन प्रमुख मौजूदा हालात का आकलन करने के लिए शांति बहाली गतिविधियों को संचालन करने वाले अंडरसेक्रेटरी जनरल हेर्वे लाडसॉस को सीरिया भेज रहे हैं।
उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र परिषद का सीरिया में पर्यवेक्षक मिशन को 30 दिनों तक बढ़ाने का फैसला एक सकारात्मक संकेत है।
मून ने कहा, अब परिषद संयुक्ट राष्ट्र के चार्टर के तहत एकजुट तरीके से आगे बढ़ने और सामूहिक जिम्मेदारी के लिए अपने प्रयासों को बढ़ा देगा।
उन्होंने सीरिया में सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया है कि वे बिना किसी शर्त के सशस्त्र हिंसा को रोक दें। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 22, 2012, 13:53