सीरिया में संघर्ष जारी, 47 लोगों की मौत

सीरिया में संघर्ष जारी, 47 लोगों की मौत

बेरूत : सीरिया के उत्तर-पश्चिमी इदलिब प्रांत में पिछले दो दिनों में भीषण संघर्ष में कम से कम 21 विद्रोही लड़ाके एवं 26 सैनिक मारे गए हैं।

सीरियन ऑब्जेवेटरी फोर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि उन दो चौकियों पर सैनिकों तथा अल नूसरा फ्रंट, अहरार अल शाम एवं दाउद ब्रिगेड के विद्रोहियों के बीच भीषण संघर्ष हुआ। ब्रिटेन के इस निगरानी संगठन ने कहा, ‘संघर्ष ने कम से कम 21 विद्रोहियों की जान ले ली जिनमें 12 (गैर सीरियाई) अरब लड़ाके भी हैं।’ हिंसा में कम से कम 26 सैनिक भी मारे गए। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 1, 2013, 08:36

comments powered by Disqus