सीरिया में हिंसा का स्तर चरम पर: यूएन

सीरिया में हिंसा का स्तर चरम पर: यूएन

ज़ी न्यूज ब्यूरो
दमिश्क : सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षण मिशन के प्रमुख मेजर जनरल रॉबर्ट मूड ने गुरुवार को कहा कि सीरिया में हिंसा के स्तर में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। सीरिया में रक्तपात के अंत का आह्वान करते हुए मूड ने कहा कि वह अपनी टीम के साथ देश में संघर्ष विराम के लिए काम करेंगे।

राबर्ट मूड सीरिया की राजधानी दमिश्क में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। मूड ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के 300 पर्यवेक्षकों को सीरिया हिंसा पर नजर रखने के लिए भेजा गया था लेकिन दुर्भाग्य से अत्यधिक रक्तपात की वजह से ये सभी पर्यवेक्षक अपने होटलों तक ही सीमित रहे।

First Published: Thursday, July 5, 2012, 20:47

comments powered by Disqus