सीरिया में हिंसा, हेलीकॉप्टर से हमले

सीरिया में हिंसा, हेलीकॉप्टर से हमले

बेरूत : सीरिया में स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है। विद्रोहियों द्वारा असद सरकार के खिलाफ संघर्ष और तेज किए जाने की घोषणा के बाद राजधानी दमिश्क के आस-पास के इलाकों पर हवाई हमले किए जाने की खबर है।

ब्रिटिश गैरसरकारी संगठन ‘सीरियन आब्जर्वेटरी फार हयूमन राइट्स’ ने कहा कि मंगलवार तड़के से शासन समर्थित बलों ने भारी मशीनगनों से लैस हेलीकाप्टरों से काबून जिले में हमले किए।

चश्मदीदों ने दमिश्क के बीचों-बीच बसे सबा बाहरात चौक पर भी मशीनगनों से भारी गोलीबारी की खबर दी।

चश्मदीदों के मुताबिक सबा बहरात चौक पर मशीनगनों की गोलीबारी सुनी गई। चौक के पास बगदाद स्ट्रीट पर भी गोलीबारी की खबर है।

इससे पहले एनजीओ ने कहा था कि विद्रोहियों और सैनिकों के बीच पडोस के अल हजार अल असवाद और अल मिदान में भीषण संघर्ष हुआ। ये क्षेत्र पुराने शहर के करीब है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 17, 2012, 20:04

comments powered by Disqus