Last Updated: Tuesday, May 1, 2012, 13:55
दमिश्क : सीरिया में मंगलवार को कुल 24 लोग मारे गए, जिसमें प्रशासन के मोर्टार दागने से 10 नागरिकों की मौत हो गई जबकि विद्रोहियों के साथ संघर्ष में 12 सैनिक मारे गए। इस संघर्ष के कुछ घंटे पहले ही संयुक्त राष्ट्र ने युद्ध विराम का ताजा आह्वान किया था।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा है कि यह महत्वपूर्ण है कि सरकार और विपक्ष मुश्किलों से राजी हुए संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षकों के साथ पूर्ण सहयोग करें क्योंकि पर्यवेक्षकों को 12 अप्रैल से लागू हो रहे संघर्ष विराम समझौते की निगरानी करना है। लेकिन मून के इस अपील के बावजूद मानवाधिकारों की निगरानी करने वाले लोगों के मुताबिक हिंसा में कोई कमी नहीं आई है। इससे पहले बान ने कल हुए बम हमले की निंदा की और इसे ‘आतंकवादी बम हमला’ करार दिया ।
इस बम हमले में 20 से ज्यादा लोग मारे गये थे। ब्रिटेन स्थित सीरियन आब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट ने कहा कि जिस्र अल शघुर के नजदीक माशमाशन गांव में एक घर पर मोर्टार हमला हुआ। इस हमले में 10 नागरिकों की मौत हो गई जिसमें चार महिलायें और दो बच्चे शामिल हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 1, 2012, 19:25