सीरिया में 3,000 परिवार विस्थापित : संयुक्त राष्ट्र

सीरिया में 3,000 परिवार विस्थापित : संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र : सीरिया के तटवर्ती शहर लताकिया में 3,000 से ज्यादा परिवार विस्थापित हो गए हैं। सोमवार को संयुक्त राष्ट्र के राहत कार्यालय ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता एडुआडरे डेल ब्यूए ने यहां संवाददाताओं को बताया, "मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (ओसीएचए) को पिछले दो दिनों में जो रिपोर्ट मिली, उसके मुताबिक सीरियाई शहर लताकिया के आसपास के लगभग 30 गांवों के 3,000 परिवार बेघर हो चुके हैं।"

वैसे सीरियाई सरकार ने तीन शरण स्थल बनाए हैं। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक 80 प्रतिशत विस्थापित लोग लताकिया में अपने रिश्तेदारों और उनकी देखभाल करने वाले समुदायों के साथ ठहरे हैं।

एडुआडरे ने बताया, "संयुक्त राष्ट्र एजेंसियां और मानवतावादी सहयोगी, सहायता प्रदान करने के लिए सीरियन अरब रेड क्रिसेंट के साथ काम कर रहे हैं।"

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते सीरियाई फौज और सशस्त्र विद्रोहियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। विद्रोहियों ने सीरियाई शहर लताकिया के तीन गांवों पर हमला किया था जिसमें कई लोग मारे गए थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 13, 2013, 15:23

comments powered by Disqus