Last Updated: Thursday, September 26, 2013, 19:54

दमिश्क : सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद ने कहा है कि उनका देश अपने रासायनिक हथियारों को अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण में देने से जुड़े समझौते को लेकर प्रतिबद्ध है। असद ने एक टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि उस योजना के रास्ते में वह कोई रूकावट नहीं देखते जिसके तहत दमिश्क अपने रासायनिक हथियार अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण में देगा।
उनका यह बयान उस वक्त आया है जब संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों का एक दल कथित रासायनिक हमलों के करीब 14 मामलों की जांच के संदर्भ में दमिश्क पहुंचा है। उधर, दमिश्क स्थित इराक के दूतावास पर आज मोर्टार दागे जाने के कारण एक इराकी महिला की मौत हो गई। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 26, 2013, 19:54